Layoff: AI की दौड़ में इस दिग्गज कंपनी ने कर्मचारियों को छोड़ा पीछे, 6,000 लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता, शेयर हुआ धड़ाम!
दुनिया में तेजी से AI फैल रहा है और इसका असर कर्मचारियों पर दिखाई देने लगा है। एक दिग्गज कम्प्यूटर कंपनी ने घोषणा की है कि आने वाले वर्षों में वह 6000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। यह कदम AI अपग्रेड और तकनीकी बदलाव के कारण उठाया गया है।
(Layoff / Image Credit: Pexels)
- HP 2028 तक 4000-6000 कर्मचारियों की छंटनी करेगा।
- सबसे ज्यादा असर प्रोडक्ट डेवलपमेंट और कस्टमर सपोर्ट टीमों पर पड़ेगा।
- AI सिस्टम्स के जरिए ऑपरेशंस तेज और किफायती होंगे।
Layoff: टेक्नोलॉजी की दुनिया तेजी से बदल रही है और इस बदलाव की सबसे बड़ी कीमत कर्मचारी चुका रहे हैं। कम्प्यूटर बनाने वाली दिग्गज कंपनी HP Inc ने घोषणा की है कि वह 2028 तक 4000 से 6000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। इसका मुख्य कारण AI आधारित सिस्टम्स को अपनाकर ऑपरेशंस को तेज, सटीक और किफायती बनाना बताया गया है।
AI से ऑपरेशंस में सुधार
दअसल, कंपनी का कहना है कि AI की मदद से नए प्रोडक्ट जल्दी बनेंगे, कस्टमर सपोर्ट बेहतर होगा और काम की गति भी बढ़ेगी। HP के CEO एनरिक लोरस के अनुसार, इस बदलाव से कंपनी अगले तीन साल में लगभग 1 अरब डॉलर बचा सकती है। लेकिन इसका सीधा असर उन हजारों कर्मचारियों की नौकरियों पर पड़ेगा, जो AI अपनाने के कारण खो सकती हैं।
दूसरी बार बड़े स्तर पर छंटनी
इस साल फरवरी में HP ने पहले ही 1000 से 2000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। अब कंपनी ने अपने री-स्ट्रक्चरिंग प्लान को आगे बढ़ाते हुए 6000 तक कर्मचारियों की कटौती की तैयारी की है। इस बार सबसे ज्यादा असर प्रोडक्ट डेवलपमेंट, इंटरनल ऑपरेशन और कस्टमर सपोर्ट टीमों पर पड़ेगा।
AI PC की मांग में तेजी
HP ने बताया कि AI-इनेबल्ड पर्सनल कम्प्यूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है। चौथी तिमाही में भेजे गए कुल PC में से 30% AI PC थे। हालांकि, इसके चलते DRAM और NAND चिप्स की कीमतों में उछाल आया है, जो HP, Dell और Acer जैसी कंपनियों के मुनाफे पर दबाव डाल सकता है। HP ने फिलहाल पहले छह महीनों के लिए पर्याप्त स्टॉक जमा कर रखा है, लेकिन भविष्य में लागत बढ़ने की संभावना गंभीर है।
कमजोर प्रॉफिट गाइडेंस और शेयरों पर असर
कंपनी ने 2026 के लिए प्रॉफिट का अनुमान भी कम कर दिया है। HP को उम्मीद है कि प्रति शेयर कमाई 2.90 से 3.20 डॉलर के बीच रहेगी, जो मार्केट अनुमान से कम है। इसी कारण कंपनी के शेयरों में 5.5% की गिरावट दर्ज की गई।
इन्हें भी पढ़ें:
- संविधान दिवस आज… क्यों चुनी गई 26 नवंबर की तारीख और क्यों यह दिन है भारत के लोकतंत्र की धरोहर?
- Free Fire Max Codes 26 November: सिर्फ कुछ घंटों के लिए फ्री फायर मैक्स के धमाकेदार रिडीम कोड्स, प्रीमियम स्किन्स और डायमंड्स बस एक क्लिक दूर!
- Silver Price 26 November 2025: चांदी की कीमतों ने फिर चौंकाया.. एक ही दिन में आया रिकॉर्डतोड़ उछाल, रॉकेट की तरह बढ़ते भाव ने खरीदारों को चौंकाया! जानें ताजा रेट

Facebook



