आयकर विभाग ने सालाना सूचना ब्योरा में नई विशेषता जोड़ी |

आयकर विभाग ने सालाना सूचना ब्योरा में नई विशेषता जोड़ी

आयकर विभाग ने सालाना सूचना ब्योरा में नई विशेषता जोड़ी

:   Modified Date:  May 13, 2024 / 10:00 PM IST, Published Date : May 13, 2024/10:00 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) आयकर विभाग ने सोमवार को कहा कि उसने सालाना सूचना ब्योरा (एआईएस) में नई विशेषता जोड़ी है। इसके जरिये करदाता सूचना पुष्टि प्रक्रिया की स्थिति को देख सकेंगे।

एआईएस कई सूचना स्रोतों से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के आधार पर तैयार किया जाता है। यह करदाता के बड़ी संख्या में वित्तीय लेनदेन का विवरण प्रदान करता है जिनका कर संबंधी प्रभाव हो सकता है।

करदाता को एआईएस व्यवस्था में प्रदर्शित प्रत्येक लेनदेन पर प्रतिक्रिया देने की सुविधा दी गई है। यह प्रतिक्रिया करदाता को ऐसी जानकारी के स्रोत से प्राप्त सूचना के सटीक होने की स्थिति पर टिप्पणी करने में मदद करता है। गलत रिपोर्टिंग के मामले में, उसे स्वचालित तरीके से पुष्टि के लिए स्रोत के पास ले जाया जाता है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा, ‘‘आयकर विभाग ने अब सूचना पुष्टि प्रक्रिया की स्थिति प्रदर्शित करने के लिए एआईएस में एक नई व्यवस्था शुरू की है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘यह प्रदर्शित करेगा कि क्या करदाता की प्रतिक्रिया पर स्रोत की तरफ से आंशिक या पूर्ण रूप से स्वीकार या अस्वीकार करके कार्रवाई की गई है। आंशिक या पूर्ण स्वीकृति के मामले में, स्रोत की तरफ से सुधार विवरण दाखिल करके जानकारी को सही करना जरूरी है।’’

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘इस नई व्यवस्था से करदाताओं को एआईएस में ऐसी जानकारी प्रदर्शित करके पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद है। यह अनुपालन में सुगमता और बेहतर करदाता सेवाओं की दिशा में आयकर विभाग की एक और पहल है।’’

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)