करदाताओं के लिए आयकर विभाग 7 जून को लॉन्च करेगा ई-फाइलिंग वेब पोर्टल.. पुराना हो जाएगा बंद

करदाताओं के लिए आयकर विभाग 7 जून को लॉन्च करेगा ई-फाइलिंग वेब पोर्टल.. पुराना हो जाएगा बंद

  •  
  • Publish Date - May 20, 2021 / 07:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नई दिल्ली, 20 मई (भाषा) आयकर विभाग अगले महीने की शुरुआत में करदाताओं के लिए एक नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल पेश करने की तैयारी कर रहा है, जिसका इस्तेमाल आईटीआर दाखिल करने और अन्य कर संबंधी कार्यों के लिए किया जा सकेगा।

पढ़ें- फेमस सिंगर अरिजीत सिंह की मां का निधन, कोरोना संक्रमण के कारण तोड़ा दम

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि नया पोर्टल अधिक सुविधाजनक होगा। मौजूदा वेब पोर्टल एक जून से छह जून तक बंद रहेगा।

पढ़ें- कश्मीर और फलस्तीन के लिए गिरा दो परमाणु बम.. पाकिस्…

विभाग के सिस्टम विंग द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि पुराने पोर्टल से नए पोर्टल पर जाने का काम पूरा हो जाएगा और सात जून तक इसे चालू कर दिया जाएगा।

पढ़ें- मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने सड़क पर की महिला की पि…

आदेश में अधिकारियों से कहा गया है कि वे कोई भी सुनवाई या शिकायत के निपटारे के लिए 10 जून के बाद की तारीख तय करें, ताकि तब तक करदाता नए सिस्टम को अच्छी तरह समझ लें। आदेश में यह भी कहा गया कि इसबीच करदाता और विभाग के अधिकारी के बीच निर्धारित कोई भी कार्य स्थगित जा सकता है।