Edible Oil Price

Edible Oil Price : महंगा हुआ खाने का तेल, दामों में हुई इतने रुपए की बढ़ोतरी, देखें आज का भाव

Edible Oil Price: स्थानीय खाद्य तेल बाजार में मंगलवार को मूंगफली तेल 30 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में 25 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी आई है।

Edited By :   Modified Date:  December 27, 2022 / 06:48 PM IST, Published Date : December 27, 2022/6:46 pm IST

इंदौर। Edible Oil Price: स्थानीय खाद्य तेल बाजार में मंगलवार को मूंगफली तेल 30 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में 25 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी आई है।

तिलहन

सरसों (निमाड़ी) 5900 से 6000,

सोयाबीन 4800 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल।

नए साल में इन राशि के जातकों को कारोबार में मिलेगी सफलता, बस देना होगा इन बातों का ध्यान

तेल

मूंगफली तेल 1620 से 1640,

सोयाबीन रिफाइंड तेल 1290 से 1295,

सोयाबीन साल्वेंट 1320 से 1330,

पाम तेल 1010 से 1015 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

Government Scheme: इस योजना के तहत सरकार बेटियों को दे रही हर महीने रकम, जानिए कैसे करना होगा अप्लाई

कपास्या खली

कपास्या खली इंदौर 2000,

कपास्या खली देवास 2000,

कपास्या खली उज्जैन 2000,

कपास्या खली खंडवा 1975,

कपास्या खली बुरहानपुर 1975 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।

कपास्या खली अकोला 3025 रुपये प्रति क्विंटल।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें