आर्थिक वृद्धि, मुद्रास्फीति संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए भारत बेहतर स्थिति में: संजीव बजाज

आर्थिक वृद्धि, मुद्रास्फीति संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए भारत बेहतर स्थिति में: संजीव बजाज

आर्थिक वृद्धि, मुद्रास्फीति संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए भारत बेहतर स्थिति में: संजीव बजाज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: September 7, 2022 3:02 pm IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष संजीव बजाज ने कहा है कि भारत आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति से संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के छह प्रतिशत के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है।

वहीं, वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 13.5 प्रतिशत रही है, जो केंद्रीय बैंक के 16.2 प्रतिशत के अनुमान से है।

 ⁠

सीआईआई के अध्यक्ष एवं बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बजाज ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा कि आर्थिक वृद्धि और मुद्रास्फीति के मोर्चे पर चुनौतियां नहीं हैं, लेकिन हम बहुत बेहतर स्थिति में हैं। केंद्र और राज्य सरकारों समेत सभी को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आर्थिक वृद्धि में मामले में कोई परेशानी नहीं दिखाई देती है।’’

टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक और सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष टीवी नरेंद्रन ने भी पीटीआई-भाषा से बात की और निवेश आकर्षित करने के लिए राज्यों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘निपटने के लिए चुनौतियां हैं लेकिन….मुझे लगता है कि देश का माहौल निवेश और आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित कर रहा है। प्रक्रियाओं को सरल बनाने, अधिक पारदर्शिता लाने का प्रयास हो रहा है और यह अच्छी बात है कि राज्य निवेश आकर्षित करने के लिए एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।’’

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के अनुमानों के अनुसार, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए ब्रिटेन से आगे निकल गया है और अब केवल अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी से पीछे है।

भाषा जतिन अजय

अजय


लेखक के बारे में