भारत कोकिंग कोल बाजार में सूचीबद्धता के दिन 77 प्रतिशत उछला
भारत कोकिंग कोल बाजार में सूचीबद्धता के दिन 77 प्रतिशत उछला
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) का शेयर सोमवार को अपनी बाजार सूचीबद्धता के दिन निर्गम मूल्य से करीब 77 प्रतिशत की तगड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई पर बीसीसीएल का शेयर 45.21 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ जो 23 रुपये के निर्गम मूल्य से 96.56 प्रतिशत अधिक है। हालांकि बाद में यह मुनाफावसूली होने से थोड़ा गिरकर 40.66 रुपये पर बंद हुआ जो निर्गम मूल्य से 76.78 प्रतिशत अधिक है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह शेयर निर्गम मूल्य से 95.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। हालांकि कारोबार के अंत में यह 40.58 रुपये पर बंद हुआ जो निर्गम मूल्य से 76.43 प्रतिशत अधिक है।
इस तरह कोल इंडिया लिमिटेड के स्वामित्व वाली अनुषंगी बीसीसीएल का बाजार मूल्यांकन 18,935.36 करोड़ रुपये रहा।
बीसीसीएल ने 1,071 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 21-23 रुपये का मूल्य दायरा तय किया था। इस निर्गम को 146.81 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ संबंधी मसौदा प्रस्ताव के मुताबिक, यह निर्गम कोल इंडिया की तरफ से 46.57 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश पर आधारित था। इसमें नए शेयरों की पेशकश नहीं की गई थी।
भाषा
प्रेम रमण
रमण


Facebook


