भारत ऊर्जा भंडारण सप्ताह में 300 से अधिक नवोन्मेषी उत्पाद पेश किये जाएंगे
भारत ऊर्जा भंडारण सप्ताह में 300 से अधिक नवोन्मेषी उत्पाद पेश किये जाएंगे
नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) भारत ऊर्जा भंडारण सप्ताह मंगलवार से शुरू हो रहा है। चार दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक वाहन, चार्जिंग बुनियादी ढांचे, सौर, हरित हाइड्रोजन, बैटरी और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 300 से अधिक अनूठे उत्पाद पेश किये जाएंगे। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
उद्योग संगठन इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस (आईईएसएस) आठ से 11 जुलाई, 2025 तक यहां भारत ऊर्जा भंडारण सप्ताह (आईईएसडब्ल्यू 2025) का आयोजन कर रहा है।
शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्यों की दृष्टि के अनुरूप एक मजबूत ऊर्जा प्रणाली की ओर बदलाव को और सुदृढ़ करने के लिए, आईईएसडब्ल्यू-2025 में इलेक्ट्रिक वाहन, चार्जिंग बुनियादी ढांचे, सौर, हरित हाइड्रोजन, बैटरी और नवीकरणीय ऊर्जा में 300 से अधिक नवोन्मेषी उत्पाद पेश किये जाने की संभावना है।
इस कार्यक्रम में लिथियम आयन, लिथियम सल्फर, सोडियम आयन बैटरी और दुनिया भर की अन्य प्रौद्योगिकियों समेत भविष्य के अत्याधुनिक ऊर्जा भंडारण समाधानों को प्रदर्शित किया जाएगा।
बयान के अनुसार, आईएसडब्ल्सू-2025 के 11वें संस्करण में 20 से अधिक देशों के सरकारी और कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



