भारत-ईयू व्यापार वार्ता: गोयल इस महीने ब्रुसेल्स का दौरा करेंगे
भारत-ईयू व्यापार वार्ता: गोयल इस महीने ब्रुसेल्स का दौरा करेंगे
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए जारी बातचीत को गति देने के लिए इस महीने के अंत में ब्रुसेल्स का दौरा करेंगे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मंत्री 23 से 25 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले बर्लिन वैश्विक संवाद में भाग लेने के लिए यूरोप में होंगे।
इसके बाद, ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के साथ व्यापार वार्ता होगी। वह यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त मारोस सेफ्कोविक से मुलाकात भी करेंगे।
गोयल की यह यात्रा 6-10 अक्टूबर तक दोनों पक्षों के बीच 14वें दौर की वार्ता पूरी होने के बाद हो रही है।
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने ब्रुसेल्स में यूरोपीय आयोग (ईसी) की व्यापार महानिदेशक (डीजी-ट्रेड) सबाइन वेयंड के साथ भी बातचीत की है। दोनों पक्षों ने दिसंबर तक वार्ता पूरी करने का फैसला किया है।
गोयल यूरोप की यात्रा के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे। दोनों देशों ने मार्च में एक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू की और इस पर तीन दौर की बातचीत कर चुके हैं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



