भारत, यूरेशियन आर्थिक संघ ने व्यापार वार्ता शुरू करने के लिए किया समझौता
भारत, यूरेशियन आर्थिक संघ ने व्यापार वार्ता शुरू करने के लिए किया समझौता
नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) भारत और पांच देशों के यूरेशियन आर्थिक संघ (ईएईयू) ने बुधवार को प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर औपचारिक बातचीत शुरू करने के लिए नियम एवं शर्तों पर हस्ताक्षर किए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
यूरेशियन आर्थिक संघ (ईएईयू) के पांच सदस्य आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और रूस हैं।
यह घटनाक्रम महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत अमेरिका द्वारा लगाए गए उच्च शुल्कों के कारण अपने निर्यात बाजारों में विविधता लाने की कोशिश कर रहा है।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि नियम एवं शर्तें बातचीत के लिए रूपरेखा प्रदान करती हैं और इससे व्यापार क्षमता के उपयोग, निवेश बढ़ाने और एक मजबूत, टिकाऊ भारत-ईएईयू आर्थिक साझेदारी बनने की उम्मीद है।
दोनों पक्षों ने समझौते को शीघ्र तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचाने और व्यापार सहयोग के लिए एक दीर्घकालिक संस्थागत ढांचा बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
दोनों पक्षों का व्यापार 2024 में 69 अरब डॉलर रहा, जो 2023 की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है।
मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों के 6,500 अरब डॉलर के संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद के साथ, प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से भारतीय निर्यातकों के लिए बाजार पहुंच का विस्तार होने, नए क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में विविधीकरण को बढ़ावा मिलने, गैर-बाजार अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ने और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को महत्वपूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है।
इसमें कहा गया, ‘‘भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ ने बुधवार को मॉस्को में मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने के लिए समझौते के नियम एवं शर्तों पर हस्ताक्षर किए।’’
इस पर वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव अजय भादू और यूरेशियन आर्थिक आयोग के व्यापार नीति विभाग के उप निदेशक मिखाइल चेरेकेव ने हस्ताक्षर किए।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



