एफटीए पर अमित शाह बोले- भारत ने वैश्विक व्यापार में एक और मील का पत्थर स्थापित किया

एफटीए पर अमित शाह बोले- भारत ने वैश्विक व्यापार में एक और मील का पत्थर स्थापित किया

एफटीए पर अमित शाह बोले- भारत ने वैश्विक व्यापार में एक और मील का पत्थर स्थापित किया
Modified Date: July 24, 2025 / 09:13 pm IST
Published Date: July 24, 2025 9:13 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर को ‘ऐतिहासिक’ और प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व और अवसर का क्षण बताया।

भारत और ब्रिटेन ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करके 112 अरब डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ बृहस्पतिवार को एफटीए पर हस्ताक्षर किए।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “भारत ने वैश्विक व्यापार में एक और मील का पत्थर स्थापित किया है। यह प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव का क्षण है।’’

 ⁠

इस ऐतिहासिक समझौते के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि यह संधि मोदी की जन-केंद्रित व्यापार कूटनीति के रूप में सामने आई है, जो 95 प्रतिशत कृषि निर्यात पर शुल्क माफ करके देश के किसानों के लिए समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत करेगी।

शाह ने कहा कि इससे मछुआरों को भी लाभ होगा क्योंकि 99 प्रतिशत समुद्री निर्यात पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।

उन्होंने कहा, “यह समझौता ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में विनिर्माण करो) के संकल्प को बढ़ावा देगा और हमारे कारीगरों, बुनकरों, कपड़ा, चमड़ा, जूते-चप्पल, रत्न और आभूषणों तथा खिलौनों के लिए व्यापक बाज़ार खोलकर हमारे स्थानीय उत्पादों का वैश्वीकरण करेगा, जिससे उनकी क्षमता एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगी।”

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में