Indian postal services: आज से अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं बंद.. सिर्फ इन्हें मिली छूट, जानें सरकार ने क्या बताई है वजह..

अमेरिकी सीमा शुल्क नियमों में स्पष्टता के अभाव में अमेरिका के लिए डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित

  •  
  • Publish Date - August 23, 2025 / 04:58 PM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 09:37 AM IST

Indian postal services || image- kannan_special

HIGHLIGHTS
  • अमेरिका को डाक सेवा अस्थायी रूप से निलंबित
  • 100 डॉलर तक की डाक पर छूट
  • एयरलाइंस ने तकनीकी कारणों से डाक रोकी

Indian postal services: नयी दिल्ली: चार मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी नए मानदंडों में स्पष्टता के अभाव के कारण हवाई वाहक कंपनियों ने अमेरिका जाने वाली डाक ले जाने से इनकार कर दिया है और इस वजह से अमेरिका के लिए डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। हालांकि, 100 अमेरिकी डॉलर तक के पत्रों, दस्तावेजों और उपहार वस्तुओं के लिए सेवाएं जारी रहेंगी। अमेरिकी प्रशासन ने 30 जुलाई, 2025 को जारी एक कार्यकारी आदेश में कहा कि 100 अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के सामान पर 29 अगस्त से अमेरिका में सीमा शुल्क लागू होगा।

READ MORE: Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में धमाका! घरेलू शेयर बाजार में आज दिख सकती है जबरदस्त तेजी, गिफ्ट निफ्टी ने दिए मजबूत संकेत 

एयरलाइनों ने परिचालन और तकनीकी तैयारी की कमी का दिया हवाला

कार्यकारी आदेश के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय डाक नेटवर्क के जरिये खेप पहुंचाने वाले परिवहन वाहकों को डाक पर शुल्क लेना और उसका भुगतान करना आवश्यक है।मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”हालांकि अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) ने 15 अगस्त, 2025 को कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे, लेकिन ”योग्य पक्षों” के पदनाम और शुल्क संग्रह व प्रेषण की व्यवस्था से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं अभी भी अनिर्धारित हैं।” मंत्रालय ने कहा कि ऐसे में अमेरिका जाने वाली एयरलाइनों ने परिचालन और तकनीकी तैयारी की कमी का हवाला देते हुए 25 अगस्त, 2025 के बाद डाक खेप स्वीकार करने में असमर्थता जताई है।

जानें किन सेवाओं को मिली छूट

Indian postal services: इस घटनाक्रम के बाद, ”डाक विभाग ने 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है,” हालांकि इनमें 100 अमेरिकी डॉलर तक मूल्य के पत्र, दस्तावेज और उपहार वस्तुएं शामिल नहीं हैं।

READ ALSO: Delhi Metro Fare Hike: आठ साल बाद बढ़ाया गया मेट्रो ट्रेन का किराया, जानें कितना है अब न्यूनतम और अधिकतम किराया

❓प्रश्न 1: अमेरिका के लिए डाक सेवाएं क्यों निलंबित की गई हैं?

उत्तर: अमेरिकी सीमा शुल्क के नए नियमों में स्पष्टता की कमी और एयरलाइनों की तकनीकी तैयारी के अभाव के कारण डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित की गई हैं।

❓प्रश्न 2: क्या सभी प्रकार की डाक सेवाएं बंद की गई हैं?

उत्तर: नहीं, 100 अमेरिकी डॉलर तक के पत्र, दस्तावेज और उपहार वस्तुओं की सेवा अभी भी जारी है।

❓प्रश्न 3: यह सेवा निलंबन कब से लागू हुआ है?

उत्तर: 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए सभी प्रकार की डाक बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है।