भारत, रूस के शीर्ष विदेशी व्यापार भागीदारों में शामिल: प्रधानमंत्री मिशुस्तिन
भारत, रूस के शीर्ष विदेशी व्यापार भागीदारों में शामिल: प्रधानमंत्री मिशुस्तिन
(विनय शुक्ला)
मास्को, 20 जनवरी (भाषा) रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने मंगलवार को कहा कि भारत, रूस के शीर्ष विदेशी व्यापार भागीदारों में शामिल है, क्योंकि मास्को ने ऊर्जा आपूर्ति को मित्र देशों की ओर मोड़ दिया है।
मिशुस्तिन ने कहा कि रूस के कारोबार में मित्र देशों की हिस्सेदारी 86 प्रतिशत के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है, जिसमें चीन, बेलारूस, भारत और कजाकिस्तान के साथ व्यापार में विशेष वृद्धि हुई है।
वित्त वर्ष 2024-25 में भारत-रूस व्यापार लगभग 68.7 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर था, जो 2021 के लगभग 13 अरब डॉलर से काफी अधिक है। यह चार वर्षों में लगभग पांच से छह गुना बढ़ा है।
विदेशी आर्थिक गतिविधियों के विकास पर एक रणनीतिक सत्र में अपने टेलीविजन संबोधन में मिशुस्तिन ने कहा, ”2025 तक मित्र देशों को आपूर्ति का मानक पहले ही पार हो चुका है…। 86 प्रतिशत का एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया जा सकता है। चीन, बेलारूस, भारत और कजाकिस्तान ने महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की है।”
उन्होंने कहा, ”अभूतपूर्व बाहरी दबाव (पश्चिमी प्रतिबंधों) के बावजूद रूस ने प्रतिबंधों के अनुकूल होने में उच्च स्तर की दक्षता प्रदर्शित की है। ऊर्जा संसाधनों की आपूर्ति का एक बड़ा हिस्सा मित्र देशों की ओर मोड़ दिया गया।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
रमण


Facebook


