भारत, म्यांमा ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने पर चर्चा की
भारत, म्यांमा ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने पर चर्चा की
नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने बृहस्पतिवार को यांगून में म्यांमा के उप वाणिज्य मंत्री यू मिन मिन से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापारिक संबंधों पर चर्चा की।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यांगून में ‘दक्षिण एशिया कृषि मंच’ के दौरान हुई बैठक में खरे ने मिन से कहा कि म्यांमा भारत के लिए उड़द और तुअर दालों का एक भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता साबित हुआ है।
खरे ने कहा कि साल 2021 में हस्ताक्षरित पांच वर्षीय समझौता ज्ञापन के तहत कृषि उत्पाद, विशेष रूप से दाल द्विपक्षीय सहयोग का केंद्र बन गई हैं।
यह समझौता भारत को सालाना न्यूनतम 2,50,000 टन उड़द और 1,00,000 टन तुअर आयात करने के लिए प्रतिबद्ध करता है, चाहे इन वस्तुओं के लिए भारत की आयात नीतियों में कोई भी बदलाव हो।
खरे ने कहा कि इस व्यवस्था से दोनों देशों को फायदा हुआ है। इससे जहां भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दाल के सस्ता होने के साथ उपलब्धता सुनिश्चित हुई है, वहीं म्यांमा के किसानों को बाजार मिला है।
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2020-21 के 1.29 अरब डॉलर से बढ़कर 2024-25 में 2.1 अरब डॉलर हो गया है।
भाषा सुमित रमण
रमण


Facebook


