भारत को आयात निर्भरता कम करने के लिए 10-12 बड़ी पीसीबी इकाइयों की जरूरत: उद्योग निकाय
भारत को आयात निर्भरता कम करने के लिए 10-12 बड़ी पीसीबी इकाइयों की जरूरत: उद्योग निकाय
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) भारत को अगले पांच वर्षों में कुल 20,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 10-12 बड़ी प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) विनिर्माता कंपनियों की जरूरत है। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट में कहा कि आयात पर निर्भरता कम करने और आपूर्ति संबंधी बाधाओं से बचने के लिए ऐसा करना जरूरी है।
सरकार के साथ सितंबर में साझा की गई इस रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान भारत में कुल पीसीबी की मांग लगभग 35,000 करोड़ रुपये की थी, जिसमें से 88 प्रतिशत आवश्यकता आयात से पूरी हुई। इसे मुख्य रूप से चीन, ताइवान, दक्षिण कोरिया और कुछ दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से मंगाया गया।
इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ईएलसीआईएनए) की रिपोर्ट के अनुसार, ”भारत को अगले पांच वर्षों में 10-12 नई बड़ी पीसीबी इकाइयां स्थापित करनी होंगी, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 10 लाख वर्ग मीटर हो, साथ ही 20-30 लाख वर्ग मीटर की फ्लेक्स/रिजिड फ्लेक्स इकाइयां भी चाहिए। इस विस्तार के लिए 20,000 करोड़ रुपये का निवेश आवश्यक होगा और इससे वार्षिक राजस्व लगभग 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।”
सरकार ने 2030 तक 150 अरब अमेरिकी डॉलर का उपकरण विनिर्माण आधार बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसमें पीसीबी का योगदान लगभग 9-10 प्रतिशत, यानी 2030 तक लगभग 14 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
रिपोर्ट में कहा गया, ”इस वृद्धि को हासिल करने के लिए अगले छह वर्षों में भारत की घरेलू पीसीबी निर्माण क्षमता में लगभग तीन गुना विस्तार आवश्यक होगा, जिसे निजी क्षेत्र के निवेश और नीति आधारित प्रोत्साहनों द्वारा समर्थन मिलेगा।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



