भारत, ओमान के बीच जल्द ही मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना: अधिकारी

भारत, ओमान के बीच जल्द ही मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना: अधिकारी

भारत, ओमान के बीच जल्द ही मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना: अधिकारी
Modified Date: August 9, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: August 9, 2025 3:16 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) भारत और ओमान के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, व्यापार समझौते के मसौदे का ओमान में अरबी भाषा में अनुवाद किया जा रहा है, जिसके बाद, दोनों देशों की मंत्रिपरिषद द्वारा समझौते को मंज़ूरी दी जाएगी।

अधिकारी ने कहा, ‘दोनों देशों ने सैद्धांतिक रूप से समझौते के पूरा होने और उस पर हस्ताक्षर करने की घोषणा एक साथ करने का फैसला किया है।’

 ⁠

जब उनसे पूछा गया कि क्या इसमें दो से तीन महीने लगेंगे तो अधिकारी ने कहा, ‘इससे भी बहुत कम समय लगेगा।’

इस समझौते के लिए वार्ता औपचारिक रूप से नवंबर 2023 में शुरू हुई थी।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में