नीति आयोग के उपाध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भारत की वृद्धि दर सकारात्मक रहेगी

नीति आयोग के उपाध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भारत की वृद्धि दर सकारात्मक रहेगी

नीति आयोग के उपाध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भारत की वृद्धि दर सकारात्मक रहेगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: October 27, 2020 4:52 pm IST

नयी दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को भरोसा जताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि सकारात्मक दायरे में होगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2021-22 में भारत का प्रदर्शन दुनिया के ज्यादातर देशों के मुकाबले बेहतर होगा। सेरा वीक के भारत ऊर्जा मंच में कुमार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चितता को लेकर चिंता जतायी। इसकी वजह से अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

Read More: चुनावी सरगर्मी के बीच सरकार ने जारी किया IPS अफसरों का तबादला आदेश, देखिए सूची

उन्होंने कहा, ‘‘हम 2021-22 में बेहतर करेंगे। हमारा प्रदर्शन दुनिया के बड़े हिस्से के मुकाबले बेहतर होगा। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि महामारी से कैसे राहत मिलती है। इसको लेकर अनिश्चितता है…।’’’’ कुमार ने कहा कि हो सकता है कि पूरी अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत नहीं हों लेकिन कुछ क्षेत्रों में बेहतर स्थिति देखने को मिल रही है। इसमें माल ढुलाई, बिजली मांग, कृषि उत्पादन में वृद्धि तथा अन्य आंकड़े शामिल हैं।

 ⁠

Read More: उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस की सरकार बनना एक देवीय घटना थी, सरकार नहीं गिरना चाहती थी भाजपा

उन्होंने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था में गिरावट आएगी लेकिन गिरावट की गति धीमी होगी। कुमार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में वृद्धि दर सकारात्मक होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अनुमान है कि 2021-22 में मजबूत वृद्धि देखने को मिलेगी। मैं यह ठोस आधार पर उम्मीद जमा रहा हूं। हमने 6-7 महीनों (महामारी के दौरान) में कई संरचनात्मक सुधार किये। इसमें एफडीआई नियम, श्रम कानून और कृषि क्षेत्र शामिल हैं।’’

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 196 नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों का पदस्थना आदेश, देखिए सूची

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि संरचनात्मक सुधारों से भारत को चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में सकारात्मक वृद्धि हासिल करने में मदद मिलेगी। अगले वित्त वर्ष में यह और बेहतर होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें जीडीपी वृद्धि दर में गिरावट को लेकर हताश नहीं होना चाहिए। अभी कई उपाय (पैकेज) पाइपलाइन में हैं।’’ कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत का आत्मनिर्भर अभियान का मतलब वैश्विक अर्थव्यवस्था से अलग-थलग होना नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत अपने उद्यमियों के लिये समान अवसर चाहता है ताकि निर्यात को बढ़ाया जा सके।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 20 कोरोना मरीजों की मौत, 2046 नए संक्रमितों की पुष्टि


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"