भारत 6-7 मार्च को वैश्विक सड़क अवसंरचना शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा

भारत 6-7 मार्च को वैश्विक सड़क अवसंरचना शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा

भारत 6-7 मार्च को वैश्विक सड़क अवसंरचना शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा
Modified Date: February 10, 2025 / 02:54 pm IST
Published Date: February 10, 2025 2:54 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) वैश्विक सड़क अवसंरचना शिखर सम्मेलन एवं प्रदर्शनी (जीआरआईएस) का आयोजन अगले महीने 6-7 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय सड़क महासंघ (आईआरएफ) ने सोमवार को कहा कि इस सम्मेलन में दुनियाभर से लगभग 300 प्रतिष्ठित बुनियादी ढांचा और सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ भाग लेंगे।

 ⁠

शिखर सम्मेलन सुरक्षित अवसंरचना के लिए प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने, शहरी नियोजन के साथ सड़क सुरक्षा को जोड़ने और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने पर केंद्रित होगा।

शिखर सम्मेलन का विषय ‘विजन जीरो: सुरक्षित सड़कों के लिए टिकाऊ अवसंरचना और नीति’ है।

आईआरएफ के मानद अध्यक्ष के के कपिला ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन का मकसद सड़क डिजाइन, निर्माण और प्रबंधन के हर पहलू में सुरक्षा को प्राथमिकता देना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं बहुत कम करके अंततः शून्य मृत्यु दर का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

जीआरआईएस के संयोजक अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि शिखर सम्मेलन में बुनियादी ढांचा कंपनियों, राजमार्ग और सड़क विकास प्राधिकरणों और संगठनों, सड़क ठेकेदारों, सड़क सलाहकारों, स्मार्ट सिटी अधिकारियों, सड़क संबंधी सरकारी संघों और निकायों के हितधारकों को एक साथ लाया जाएगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में