‘इंटरनेशनल कांग्रेस ऑन द केमिस्ट्री ऑफ सीमेंट’ 2027 की मेजबानी करेगा भारत

‘इंटरनेशनल कांग्रेस ऑन द केमिस्ट्री ऑफ सीमेंट’ 2027 की मेजबानी करेगा भारत

  •  
  • Publish Date - September 21, 2023 / 12:07 PM IST,
    Updated On - September 21, 2023 / 12:07 PM IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) भारत ‘इंटरनेशनल कांग्रेस ऑन द केमिस्ट्री ऑफ सीमेंट’ (आईसीसीसी) 2027 की मेजबानी करेगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

आईसीसीसी की मेजबानी हासिल करने की दौड़ में भारत के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और स्विजरलैंड भी शामिल थे।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के अनुसार, भारत के अग्रणी अनुसंधान एवं शैक्षणिक संस्थान, नेशनल काउंसिल फॉर सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटेरियल्स (एनसीसीबीएम) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के साथ मिलकर बैंकॉक (थाईलैंड) में चल रहे 16वें आईसीसीसी के दौरान सम्मेलन की संचालन समिति के सदस्यों के समक्ष भारत की दावेदारी सफलतापूर्वक पेश की।

आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘ फैसले (भारत को मेजबानी मिलने) की घोषणा 20 सितंबर 2023 को बैंकॉक में की गई।’’

बयान में कहा गया कि यह सम्मेलन अपनी तरह का सबसे बड़ा आयोजन है, जो सीमेंट तथा कंक्रीट के क्षेत्र में अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा करता है। यह सम्मेलन 1918 से आम तौर पर चार से छह वर्षों के अंतराल पर आयोजित किया जाता है।

आखिरी बार राष्ट्रीय राजधानी में 1992 में इसका आयोजन किया गया था।

भाषा निहारिका

निहारिका