भारत में 2023 में इस्पात की मांग में 8.6 प्रतिशत की ‘‘स्वस्थ वृद्धि’’ देखने को मिलेगी: वर्ल्डस्टील |

भारत में 2023 में इस्पात की मांग में 8.6 प्रतिशत की ‘‘स्वस्थ वृद्धि’’ देखने को मिलेगी: वर्ल्डस्टील

भारत में 2023 में इस्पात की मांग में 8.6 प्रतिशत की ‘‘स्वस्थ वृद्धि’’ देखने को मिलेगी: वर्ल्डस्टील

:   Modified Date:  October 17, 2023 / 12:55 PM IST, Published Date : October 17, 2023/12:55 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) भारत में इस्पात की मांग के 2023 में 1.8 प्रतिशत की समग्र वैश्विक वृद्धि के मुकाबले 8.6 प्रतिशत की ‘‘स्वस्थ वृद्धि’’ दर्ज करने की उम्मीद है। वर्ल्डस्टील ने मंगलवार को यह बात कही।

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (वर्ल्डस्टील) ने अनुमान लगाया गया है कि वैश्विक इस्पात मांग 2023 में 1.8 प्रतिशत बढ़ेगी। 2022 में इसमें 3.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी। 2024 में मांग के 1.9 प्रतिशत बढ़कर 184.91 करोड़ टन तक पहुंचने की उम्मीद है।

भारतीय अर्थव्यवस्था उच्च ब्याज दर के दबाव के बावजूद स्थिर बनी हुई है और इस्पात की मांग के कारण इसकी उच्च वृद्धि गति जारी रहने की उम्मीद है।

वर्ल्डस्टील इकोनॉमिक्स कमेटी के चेयरमैन मैक्सिमो वेदोया ने कहा कि स्टील की मांग पर उच्च मुद्रास्फीति और ब्याज दर का असर दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि सख्त मौद्रिक नीति के विलंबित प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, निकाय को 2024 में उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में इस्पात की मांग में सुधार धीमा रहने की उम्मीद है। उभरती अर्थव्यवस्थाओं के विकसित देशों की तुलना में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)