भारत, अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा है: मुख्य वार्ताकार

भारत, अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा है: मुख्य वार्ताकार

भारत, अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा है: मुख्य वार्ताकार
Modified Date: July 10, 2025 / 12:03 pm IST
Published Date: July 10, 2025 12:03 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत, अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौते पर बातचीत और उसे अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा है।

अग्रवाल प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के मुख्य वार्ताकार भी हैं।

इस समझौते के पहले चरण को इस साल की शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे पहले, दोनों देश एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।

 ⁠

अग्रवाल ने कहा कि भारत ने अब तक 26 देशों के साथ 14 से अधिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) लागू किए हैं।

उन्होंने यहां ‘एक्सपोर्ट लॉजिस्टिक’ पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘ अब हम प्रमुख बाजारों के साथ जुड़ रहे हैं…हमने हाल ही में ब्रिटेन के साथ एक समझौता किया है। हम यूरोपीय संघ के साथ बातचीत के अग्रिम चरण में हैं। हम अमेरिका के साथ भी समझौते पर बातचीत कर उसे अंतिम रूप देने का प्रयास कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारत, चिली और पेरू सहित लैटिन अमेरिकी देशों के साथ भी व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हमने ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात के साथ व्यापार समझौता किया है। हम न्यूजीलैंड के साथ बातचीत कर रहे हैं… हम प्रमुख व्यापारिक साझेदारों तथा प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ व्यापक स्तर पर जुड़े रहे हैं।’’

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में