India-Turkey Trade Relations Closed || Image- IBC24 News File
India-Turkey Trade Relations Closed: नई दिल्ली: इस्लामिक देश तुर्किये की भारत के खिलाफ नापाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। ऑपरेशन सिन्दूर के जवाब में जब पाकिस्तान पलटवार कर रहा था तब तुर्किये ने उसका साथ दिया। भारत के शहरों पर हमले की नियत से पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए ड्रोन तुर्किये ने ही उन्हें मुहैय्या कराया था। हालांकि इन हमलों को भारत के एंटी निसाइल सिस्टम एस-400 ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। इस तरह अब भारत के लिए तुर्किये भी एक नई चुनौती बनकर उभरा है। भारत में तुर्किये के इस कदम का जमकर विरोध भी हो रहा है। देश के भीतर तुर्किये के सामानों का बहिष्कार भी हो रहा है। इसका असर तुर्किये-भारत के पर्यटन पर भी देखने को मिला है।
बात भारत के आधिकारिक पक्ष की करें तो मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने भी तुर्किये का जिक्र किया था।
India-Turkey Trade Relations Closed: बहरहाल इस बीच उदयपुर के मार्बल व्यापरियों ने बड़ा फैसला लेते हुए तुर्किये के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते तोड़ लिए है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच उदयपुर के मार्बल व्यापारियों ने पाकिस्तान का साथ देने के कारण तुर्किये के साथ व्यापार बंद कर दिया है। उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स कमेटी के अध्यक्ष कपिल सुराना ने इस बारें में कहा हैं कि, “उदयपुर एशिया का सबसे बड़ा मार्बल निर्यातक है। कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से तुर्किये के साथ व्यापार बंद करने पर सहमति जताई थी क्योंकि वह पाकिस्तान का समर्थन करता है। भारत में आयात होने वाले मार्बल का 70% तुर्किये से आता है। सिर्फ उदयपुर ही नहीं, अगर सभी मार्बल एसोसिएशन तुर्किये के साथ अपना व्यापार बंद कर दें, तो यह दुनिया को एक कड़ा संदेश देगा कि भारत सरकार अकेली नहीं है, उद्योग और सभी भारतीय हमारी सरकार के साथ खड़े हैं। अगर हम तुर्किये के साथ व्यापार बंद कर देते हैं, तो भारतीय मार्बल की मांग बढ़ जाएगी।”
#WATCH | Udaipur, Rajasthan: Udaipur marble traders end business with Turkiye for siding with Pakistan amid the ongoing tensions between India and Pakistan.
Kapil Surana, President of Udaipur Marble Processors Committee, says, “Udaipur is Asia’s biggest exporter of marbles. All… pic.twitter.com/s9pqwuLjrG
— ANI (@ANI) May 14, 2025