नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच द्विपक्षीय व्यापार चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी अवधि में 21.35 प्रतिशत बढ़कर 80.51 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
आंकड़ों के अनुसार, इस वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों के दौरान संयुक्त अरब अमीरात को भारत का निर्यात 6.82 प्रतिशत बढ़कर 30 अरब डॉलर हो गया, जबकि इस दौरान आयात 35.58 प्रतिशत बढ़कर 50.51 अरब डॉलर हो गया।
मंत्रालय ने कहा कि मई, 2022 में दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के कार्यान्वयन के बाद से व्यापार में अच्छी और सकारात्मक वृद्धी देखी जा रही है।
भारत और संयुक्त अरब अमीरात व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर मंगलवार को हस्ताक्षर के तीन वर्ष पूरे हो रहे हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘सीईपीए के तहत, जबसे यह समझौता लागू हुआ है, तब से लगभग 2,40,000 मूल उत्पत्ति प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं, जिनके तहत संयुक्त अरब अमीरात को कुल 19.87 अरब डॉलर का निर्यात किया गया है।’’
भाषा योगेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)