भारत, ब्रिटेन के मुक्त व्यापार समझौते पर जुलाई तक हस्ताक्षर की उम्मीदः अधिकारी
भारत, ब्रिटेन के मुक्त व्यापार समझौते पर जुलाई तक हस्ताक्षर की उम्मीदः अधिकारी
नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को कानूनी रूप देने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और इस पर जुलाई के अंत तक हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समझौता संपन्न करने की प्रक्रिया को गति देने के लिए वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल इस समय अपने आधिकारिक दल के साथ लंदन में हैं।
बर्थवाल अपनी यात्रा के दौरान ब्रिटेन के उद्योग एवं व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के अलावा वरिष्ठ ब्रिटिश अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
दोनों देशों ने छह मई को इस समझौते पर बातचीत का दौर पूरा होने की घोषणा की थी। इसके तहत चमड़ा, जूते और कपड़ों जैसे श्रम-बहुल उत्पादों के निर्यात पर करों को हटा दिया जाएगा, जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता होगा।
ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि वर्ष 2030 तक दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार दोगुना होकर 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा।
दुनिया की पांचवीं और छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने तीन साल तक रुक-रुक कर चली बातचीत के बाद यह सौदा पूरा किया।
एफटीए पर हस्ताक्षर होने के बाद इसे लागू करने के लिए ब्रिटिश संसद और भारत के मंत्रिमंडल से मंजूरी लेनी होगी। अनुमान है कि हस्ताक्षर होने के बाद इसे लागू करने में करीब एक साल लग जाएगा।
अधिकारी ने कहा, ”जुलाई के अंत तक समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। इस समझौते के विषयवस्तु की कानूनी पड़ताल के लिए भारत का कानूनी दल भी लंदन में है। समझौते के पाठ को हस्ताक्षर के बाद सार्वजनिक किया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि वाणिज्य सचिव की यात्रा महत्वपूर्ण है, क्योंकि समझौते को लागू करने की प्रक्रिया जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी इस महीने की शुरुआत में लंदन में थे।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम

Facebook



