भारत, ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर जल्द हस्ताक्षर होने की उम्मीद

भारत, ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर जल्द हस्ताक्षर होने की उम्मीद

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 09:57 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 9:57 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच छह मई को संपन्न मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर जल्द ही हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

भारत और ब्रिटेन ने व्यापार समझौता किया है। इसके तहत चमड़े, जूते और कपड़ों जैसे श्रम-गहन उत्पादों के निर्यात पर कर हटा दिये जाएंगे, जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता हो जाएगा। इस पहल का मकसद 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार को 120 अरब डॉलर तक पहुंचाना है।

दोनों देशों ने तीन साल की बातचीत के बाद यह समझौता किया।

इस समझौते के तहत ब्रिटेन के बाजार में 99 प्रतिशत भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को शून्य कर दिया गया है, जबकि भारतीय श्रमिकों को ब्रिटेन की पॉइंट-आधारित आव्रजन प्रणाली में बदलाव किये बिना काम के लिए ब्रिटेन की यात्रा करने की अनुमति दी गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।’’

यह समझौता फिलहाल कानूनी प्रक्रिया से गुजर रहा है, जिसके लगभग तीन महीने में पूरा होने की संभावना है।

समझौते के लिए बातचीत जनवरी, 2022 में शुरू हुई थी।

भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में बढ़कर 21.34 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2022-23 में यह 20.36 अरब डॉलर था।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)