भारत-अमेरिका के अधिकारियों ने बाजार पहुंच, डिजिटल व्यापार, सीमा शुल्क पर चर्चा की |

भारत-अमेरिका के अधिकारियों ने बाजार पहुंच, डिजिटल व्यापार, सीमा शुल्क पर चर्चा की

भारत-अमेरिका के अधिकारियों ने बाजार पहुंच, डिजिटल व्यापार, सीमा शुल्क पर चर्चा की

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 10:11 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 10:11 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) भारत और अमेरिकी अधिकारियों के दल ने प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर सप्ताह भर चले विचार-विमर्श के दौरान बाजार पहुंच, डिजिटल व्यापार और सीमा शुल्क सुविधा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार समझौता (बीटीए) के पहले चरण को शीघ्र निष्कर्ष पर पहुंचाने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए।

भारत और अमेरिका इस साल सितंबर-अक्टूबर तक पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के पहले चरण पर बातचीत करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

एक व्यापक बीटीए को अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से अतिरिक्त अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के नेतृत्व में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने चार जून से 10 जून तक भारत की यात्रा की।

अधिकारी ने कहा, ‘अमेरिकी दल की यात्रा के दौरान प्रस्तावित बीटीए के विभिन्न तत्वों पर गहन चर्चा हुई। इसमें बाजार पहुंच, खाद्य उत्पाद संबंधी जोखिम (एसपीएस) और व्यापार में तकनीकी बाधाएं (टीबीटी), डिजिटल व्यापार, सीमा शुल्क और व्यापार सुविधा एवं कानूनी ढांचा जैसे क्षेत्र शामिल थे।’

डिजिटल व्यापार में अमेरिका की विशेष रुचि है और इसके डिजिटल सेवा प्रदाताओं ने अक्सर भारत में परिचालन में बाधा के रूप में सीमा पार डेटा प्रवाह और प्रतिस्पर्धा नीति पर प्रतिबंधों को चिह्नित किया है।

एसपीएस मानव, पशु एवं पौधों के स्वास्थ्य को खाद्य जनित जोखिमों, पशु या पौधों से होने वाली बीमारियों और कीटों से बचाने के उपायों से संबंधित है। वहीं टीबीटी का संबंध एसपीएस का अनुपालन करने के लिए तकनीकी विनियमों, मानकों एवं प्रक्रियाओं से है।

कृषि क्षेत्र इन विनियमों के अंतर्गत आता है। सीमा शुल्क और व्यापार सुविधा में व्यापार में प्रक्रियाओं और व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना शामिल है।

अमेरिकी पक्ष के साथ आयोजित वार्ताएं सार्थक रहीं और शुरुआती बढ़त हासिल करने सहित पारस्परिक रूप से लाभकारी और संतुलित समझौते को तैयार करने की दिशा में प्रगति करने में मदद मिली।

अमेरिकी आधिकारिक टीम का दौरा महत्वपूर्ण था क्योंकि जून के अंत तक एक अंतरिम व्यापार समझौते पर दोनों देशों के सहमत होने की संभावना है।

अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर लगाए 26 प्रतिशत सीमा शुल्क को नौ जुलाई तक के लिए निलंबित कर दिया है। इस तारीख से पहले एक अंतरिम व्यापार समझौता अंतिम रूप लेने की उम्मीद जताई जा रही है।

अमेरिका लगातार चौथे वर्ष 2024-25 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा। दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 131.84 अरब डॉलर रहा।

भाषा राजेश प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)