भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत जारी: वाणिज्य सचिव अग्रवाल
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत जारी: वाणिज्य सचिव अग्रवाल
नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है।
अग्रवाल ने कहा कि उच्च शुल्क के बावजूद अमेरिका को होने वाले भारत के निर्यात में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की जा रही है।
अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दोनों पक्ष (व्यापार समझौते पर) बातचीत कर रहे हैं और दोनों पक्षों को लगता है कि एक व्यापार समझौता हो सकता है।’’
उन्होंने बताया कि पिछले साल दिसंबर में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर की डिजिटल रूप से बैठक हुई थी।
भाषा सुमित रमण
रमण

Facebook


