नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) बिजली खरीद-बिक्री बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का कुल विद्युत कारोबार सितंबर में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 914.7 करोड़ यूनिट रहा।
आईईएक्स ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने पिछले साल सितंबर में 811.6 करोड़ यूनिट का कुल कारोबार किया था।
बयान के अनुसार हरित बाजार कारोबार में 23 करोड़ यूनिट, 5.15 लाख नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र (51.5 करोड़ यूनिट) और 1.06 लाख ऊर्जा संरक्षण प्रमाणपत्र (10.6 करोड़ यूनिट) समेत कुल 914.7 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। यह सालाना आधार पर 13 प्रतिशत अधिक है।
बयान के अनुसार, अगस्त, 2023 में जो बढ़ी हुई मांग थी, सितंबर में भी जारी रही।
औसत बाजार निपटान मूल्य सितंबर, 2023 में 11 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 6.23 रुपये प्रति यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 5.63 रुपये था।
भाषा अनुराग रमण
रमण