इंडियन ऑयल ने रेसिंग कार में इस्तेमाल होने वाले ईंधन स्टॉर्म-एक्स का उत्पादन शुरू किया

इंडियन ऑयल ने रेसिंग कार में इस्तेमाल होने वाले ईंधन स्टॉर्म-एक्स का उत्पादन शुरू किया

इंडियन ऑयल ने रेसिंग कार में इस्तेमाल होने वाले ईंधन स्टॉर्म-एक्स का उत्पादन शुरू किया
Modified Date: July 14, 2024 / 01:49 pm IST
Published Date: July 14, 2024 1:49 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) भारत की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने एड्रेनालाइन-पंपिंग मोटर रेसिंग में इस्तेमाल होने वाले ईंधन का उत्पादन शुरू किया है और इसकी पहली खेप भेज दी है।

कंपनी ने बयान में कहा कि ओडिशा के पारादीप में उसकी रिफाइनरी ने स्टॉर्म-एक्स का उत्पादन शुरू कर दिया है। यह हाई-ऑक्टेन पेट्रोल विशेष रूप से रेसिंग कारों के लिए तैयार किया गया है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के निदेशक (विपणन) वी सतीश कुमार ने शनिवार को एक कार्यक्रम में स्टॉर्म-एक्स की पहली खेप को रवाना किया।

 ⁠

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी आईओसी की ईंधन बाजार में लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आईओसी एफ1 रेसिंग में इस्तेमाल होने वाले ईंधन का उत्पादन करने वाली पहली भारतीय कंपनी और वैश्विक स्तर पर चुनिंदा कंपनियों में एक बन गई है।

बयान में कहा गया कि यह पेशकश फर्म के नवाचार और उत्कृष्टता की खोज का हिस्सा है।

बयान में कहा गया, ‘‘इस प्रीमियम रेस ईंधन को आईओसी अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद ने तैयार किया है और इसका उत्पादन अत्याधुनिक पारादीप रिफाइनरी में किया गया।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में