ये पुराने नोट बदल सकते हैं आपकी किस्मत, रातों-रात बन सकते है लखपति, बस करना होगा ये काम
ये पुराने नोट बदल सकते हैं आपकी किस्मत, रातों-रात बन सकते है लखपति : Indian Old Currency can make Lakhpati on Navratri Festival
Indian Old Currency can make Lakhpati
Indian Old Currency can make Lakhpati दुनिया में लोगों को अजीबो-गरीब चीजों को इकट्ठा करने का शौक होता है। ऐसा ही एक शौक होता है पुराने और एंटीक सिक्कों को कलेक्ट करना, पुराने सिक्कों को कलेक्ट करने का यह शौक कुछ लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। लोग इन पुराने सिक्कों के लिए लाखों रुपये तक देने को तैयार रहते हैं। अगर आप भी पुराने नोटों और सिक्कों को कलेक्ट करने के शौकीन है, तो ये खबर आपके लिए ही है। आप घर बैठे ही इससे पैसे कमा (Earn Money) सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन सिक्कों और नोटों के जरिए पैसा कमा सकते हैं।
Read more : इस चीज से घटती है उम्र, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानकर हो जाएंगे हैरान
Indian Old Currency can make Lakhpati अगर आपके पास 1, 5, 10, 20, 50, 100 या 2000 रुपये जैसे 786 नंबर के नोट हैं तो आप घर बैठे रातों-रात लखपति (Rich) तो बन ही सकते हैं। आप अपने पास मौजूद रुपयों में इस नंबर को अच्छे से चेक जरूर कर लें। यह तरीका पूरी तरह से ऑनलाइन है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। यह तरीका पुराने सिक्कों पर भी काम करता है। इसके लिए आपके पास बस इस तरह का नोट या सिक्का (Currency) होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इस तरह के नोट या फिर सिक्के Olx, Quikr, eBay पर खरीदे जाते हैं। आज हम आपको जो तरीका बता रहे हैं वो है eBay का। आप इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ये काम आसानी से कर सकते हैं।
इस तरह बेचें नोट या सिक्का
इस नोट को बेचने के लिए सबसे पहले www.ebay.com पर जाएं
होम पेज पर, आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा
फिर आपको यहां Seller के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा
अपने मेमो की एक साफ तस्वीर लेनी हेगी और इसे वेबसाइट पर अपलोड करना होगा
eBay तब आपका विज्ञापन उन लोगों को दिखाया जाएगा जो इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पुराने बैंक नोट और सिक्के खरीदने में रुचि रखते हैं
जो लोग आपके द्वारा लिस्ट किए गए नोट को खरीदना चाहेंगे वो आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे
कॉन्टैक्ट होने के बाद आप नोट को लेकर आगे बात कर सकते हैं और सही और संभव कीमत पर इसे बेच सकते हैं
Read more : मुस्लिमों को गरबा पंडाल में नहीं देना चाहिए एंट्री, मदरसों को लेकर भी साध्वी प्रज्ञा ने कही ये बड़ी बात
मिल सकते हैं लाखों रुपये
अगर आपके पास 786 नंबर का कोई नोट या सिक्का (Currency) है तो आप इस वेबसाइट पर उसे ऑक्शन में डाल सकते हैं। इसमें आपको तीन से चार लाख रुपये तक मिल सकते हैं। दरअसल 786 नंबर की काफी डिमांड रहती है। कई लोग हैं जो इस नंबर को बेहद शुभ मानते हैं और इसे खरीदने के लिए लाखों रुपये देने तक को तैयार रहते हैं। ऐसे में आप रुपये खर्च करने से पहले इस नंबर को जरूर चेक कर लिया करें। अगर आपके पास ऐसा नोट या सिक्का हुआ तो आप आसानी से लाखों कमा सकते हैं।

Facebook



