भारतीय मूल के अर्किन गुप्ता वित्तीय नवाचार के लिए फोर्ब्स अंडर-30 में शामिल

भारतीय मूल के अर्किन गुप्ता वित्तीय नवाचार के लिए फोर्ब्स अंडर-30 में शामिल

भारतीय मूल के अर्किन गुप्ता वित्तीय नवाचार के लिए फोर्ब्स अंडर-30 में शामिल
Modified Date: December 9, 2025 / 10:35 pm IST
Published Date: December 9, 2025 10:35 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) भारतीय मूल के अर्किन गुप्ता ने वित्तीय नवाचार और प्रारंभिक चरण की निवेश रणनीतियों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 30 साल से कम उम्र के उद्यमियों की फोर्ब्स की सूची में जगह बनाई है।

फोर्ब्स ने अपनी वार्षिक सूची में गुप्ता के चयन की मुख्य वजह बताते हुए उनके डेटा-आधारित निवेश ढांचे विकसित करने के अग्रणी कार्य और विस्तार योग्य वित्तीय उत्पाद बनाने में उनके नेतृत्व पर प्रकाश डाला।

 ⁠

गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘यह सम्मान सभी लोगों को बेहतर वित्तीय साधनों तक आसान पहुंच देने के महत्व को और मजबूत करता है।’

कई प्रभावशाली वित्तीय प्रौद्योगिकी पहलों से जुड़े गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान वित्तीय निर्णय लेने में प्रौद्योगिकी और डेटा विश्लेषण के बढ़ते महत्व को दर्शाता है।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में