गंदे बंकर ईंधन की सफाई के लिए इमल्शन तकनीक का परीक्षण कर रही हैं भारतीय रिफाइनरी

गंदे बंकर ईंधन की सफाई के लिए इमल्शन तकनीक का परीक्षण कर रही हैं भारतीय रिफाइनरी

गंदे बंकर ईंधन की सफाई के लिए इमल्शन तकनीक का परीक्षण कर रही हैं भारतीय रिफाइनरी
Modified Date: January 26, 2025 / 03:56 pm IST
Published Date: January 26, 2025 3:56 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) भारतीय तेल रिफाइनरियों ने अत्यधिक प्रदूषणकारी बंकर ईंधन को साफ करने के लिए मोनाको स्थित एक कंपनी की ईंधन इमल्शन प्रणाली का परीक्षण शुरू किया है।

रिफाइनरी कंपनियों का मानना है कि इस प्रणाली को अपनाकर उन्हें ईंधन लागत में पर्याप्त बचत और जहाजों में इस्तेमाल होने वाले उच्च कार्बन उत्सर्जक ईंधन के पर्यावरणीय प्रभाव में कम करने में मदद मिलेगी।

मामले से अवगत सूत्रों ने बताया कि दो सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने इमल्सीफाइड ईंधन तेल (बंकर ईंधन) की सफाई के लिए अपनी रिफाइनरी और डिपो प्रतिष्ठानों में फॉवे इको सॉल्यूशंस (एफओडब्ल्यूई) के उपकरणों को लगाया है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इन परीक्षणों से उत्सर्जन में पर्याप्त कमी और बेहतर ईंधन दक्षता दिखाई दी है।

उन्होंने कहा कि रिफाइनरी अब इसके वाणिज्यिक उपयोग के लिए परीक्षण पर विचार कर रही हैं। यह प्रक्रिया जमीन पर या जहाज पर की जा सकती है।

इस तकनीक का उपयोग यूरोप में और ईंधन तेल पर चलने वाले बड़े जहाजों में किया गया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में