भारत का कोयला आयात अप्रैल में 4.4 प्रतिशत घटकर 2.495 करोड़ टन

भारत का कोयला आयात अप्रैल में 4.4 प्रतिशत घटकर 2.495 करोड़ टन

भारत का कोयला आयात अप्रैल में 4.4 प्रतिशत घटकर 2.495 करोड़ टन
Modified Date: June 11, 2025 / 12:59 pm IST
Published Date: June 11, 2025 12:59 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) भारत का कोयला आयात अप्रैल में 4.4 प्रतिशत घटकर 2.495 करोड़ टन रह गया। अप्रैल 2024 में यह 2.610 करोड़ टन रहा था।

बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2025 के 2.279 करोड़ टन के मुकाबले अप्रैल में कोयले का आयात 9.48 प्रतिशत अधिक रहा।

अप्रैल में कुल आयात में से गैर-कोकिंग कोयले का आयात 1.590 करोड़ टन रहा, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल में यह 1.740 करोड़ टन रहा था। कोकिंग कोयले का आयात 54.2 लाख टन रहा, जो अप्रैल 2024 में 49.7 लाख टन रहा था।

 ⁠

देश का घरेलू कोयला उत्पादन अप्रैल में 3.6 प्रतिशत बढ़कर 8.157 करोड़ टन हो गया। अप्रैल 2024 में भारत का घरेलू कोयला उत्पादन 7.871 करोड़ टन रहा था।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ अप्रैल 2025 के दौरान भारत में कुल कोयला उत्पादन 8.157 करोड़ टन (अस्थायी) तक पहुंच गया, जो अप्रैल 2024 के 7.871 करोड़ टन से अधिक है।’’

इस बीच, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का कोयला उत्पादन अप्रैल में करीब 6.21 करोड़ टन रहा, जो घरेलू कोयला उत्पादन का 80 प्रतिशत से अधिक है। अप्रैल 2024 में सीआईएल का कोयला उत्पादन 6.18 करोड़ टन रहा था।

सीआईएन ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कोयला उत्पादन 78.11 करोड़ टन रहा था। यह वित्त वर्ष के लिए कंपनी के 83.8 करोड़ टन के लक्ष्य से करीब सात प्रतिशत कम रहा।

कोल इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 के 87.5 करोड़ टन के उत्पादन और 90 करोड़ टन के उठाव का लक्ष्य रखा है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में