बीते साल भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन 10.6 प्रतिशत घटकर 9.96 करोड़ टन पर | India's crude steel production declines 10.6 per cent to 9.96 million tonnes last year

बीते साल भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन 10.6 प्रतिशत घटकर 9.96 करोड़ टन पर

बीते साल भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन 10.6 प्रतिशत घटकर 9.96 करोड़ टन पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : January 31, 2021/6:29 am IST

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन बीते साल यानी 2020 में 10.6 प्रतिशत घटकर 9.96 करोड़ टन रह गया। विश्व इस्पात संघ (वर्ल्डस्टील) की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन 2019 में 11.14 करोड़ टन रहा था।

रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में वैश्विक स्तर पर कच्चे इस्पात का उत्पादन भी 0.9 प्रतिशत घटकर 186.40 करोड़ टन रह गया, जो 2019 में 188.01 करोड़ टन था।

आंकड़ों के अनुसार भारत हालांकि, चीन के बाद दुनिया का सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक बना हआ है। चीन का कच्चे इस्पात का उत्पादन बीते साल 105.30 करोड़ टन रहा। यह 2019 के 100.13 करोड़ टन के उत्पादन से 5.2 प्रतिशत अधिक है।

समीक्षाधीन अवधि में जापान का उत्पादन 16.2 प्रतिशत घटकर 8.32 करोड़ टन रहा, जो 2019 में 9.93 करोड़ टन था।

इस अवधि में रूस का कच्चे इस्पात का उत्पादन 2.6 प्रतिशत बढ़कर 7.34 करोड़ टन पर पहुंच गया। 2019 में रूस ने 7.16 करोड़ टन का उत्पादन किया था।

आंकड़ों के अनुसार अमेरिका का इस्पात उत्पादन 17.2 प्रतिशत घटकर 7.27 करोड़ टन रह गया, जो इससे पिछले साल 8.78 करोड़ टन था।

2020 में दक्षिण कोरिया के इस्पात उत्पादन में छह प्रतिशत की गिरावट आई और यह 7.14 करोड़ टन से 6.71 करोड़ टन पर आ गया। जर्मनी का उत्पादन 10 प्रतिशत घटकर 3.96 करोड़ टन से 3.57 करोड़ टन रह गया।

ब्राजील का इस्पात उत्पादन 4.9 प्रतिशत घटकर 3.10 करोड़ टन पर आ गया, जो 2019 में 3.26 करोड़ टन था।

ईरान का उत्पादन 13.4 प्रतिशत बढ़कर 2.9 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल 2.56 करोड़ टन था।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)