भारत का ई-कॉमर्स बाजार 2035 तक चार गुना होकर 550 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा: रिपोर्ट

भारत का ई-कॉमर्स बाजार 2035 तक चार गुना होकर 550 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा: रिपोर्ट

भारत का ई-कॉमर्स बाजार 2035 तक चार गुना होकर 550 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा: रिपोर्ट
Modified Date: February 20, 2025 / 06:14 pm IST
Published Date: February 20, 2025 6:14 pm IST

मुंबई, 20 फरवरी (भाषा) भारत के ई-कॉमर्स क्षेत्र का बाजार आकार 2035 तक चार गुना से अधिक होकर 550 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी एनारॉक और ईटी रिटेल ने एक रिपोर्ट में बताया कि यह बाजार 2024 में 125 अरब डॉलर का था।

रिपोर्ट ने बृहस्पतिवार को मुंबई में ‘द इकोनॉमिक टाइम्स ग्रेट इंडिया रिटेल समिट-2025’ में अपनी संयुक्त रिपोर्ट जारी की।

रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय ई-कॉमर्स बाजार के 2035 तक 550 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। यह 15 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ रहा है।

 ⁠

एनारॉक ने कहा कि इंटरनेट की बढ़ती पहुंच, स्मार्टफोन का उपयोग, डिजिटल भुगतान का बुनियादी ढांचा और युवा, तकनीक-प्रेमी आबादी इस वृद्धि को बढ़ावा दे रही है।

एनारॉक रिटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक ( एमडी) अनुज केजरीवाल ने कहा, “महानगरों के अलावा, ई-कॉमर्स कंपनियां छोटे शहरों और कस्बों से भी बढ़ती मांग का लाभ उठा रही हैं।”

इस बीच, उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर भारतीय खुदरा उद्योग का बाजार आकार 2035 तक 2,500 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 2019 की तुलना में तीन गुना वृद्धि होगी।

भाषा योगेश अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में