भारत की आर्थिक नीतियों से निकट से मध्यम अवधि में मांग सुधरेगी : हुंदै मोटर एमडी
भारत की आर्थिक नीतियों से निकट से मध्यम अवधि में मांग सुधरेगी : हुंदै मोटर एमडी
नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) उन्सू किम ने कहा है कि भले ही वैश्विक चुनौतियों बनी हुई हैं, लेकिन भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और सरकार की दूरदर्शी नीतियां वाहन जैसे उपभोक्ता-आधारित क्षेत्रों के लिए बेहतर माहौल तैयार कर रही हैं।
उनका कहा कि ऐसे कदमों से कारों की मांग में आने वाले समय में सुधार की उम्मीद है।
हुंदै की वित्त वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए, किम ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 में घरेलू बिक्री में उद्योग के अनुमान के अनुरूप निचले स्तर पर एकल अंक में वृद्धि होगी, जबकि निर्यात सात से आठ प्रतिशत बढ़ेगा।
किम ने अपने संदेश में लिखा, ‘वैश्विक व्यवधान, व्यापक आर्थिक अनिश्चितताएं और उच्च आधार प्रभाव वाहन उद्योग के लिए चुनौतियां बने हुए हैं। फिर भी, भारत की आर्थिक मजबूती और रेपो दर में कटौती तथा आयकर में राहत जैसी दूरदर्शी नीतियां हमारे जैसे उपभोग-आधारित क्षेत्रों के लिए अधिक अनुकूल माहौल बना रही हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमें उम्मीद है कि ये कदम निकट से मध्यम अवधि में वाहनों की मांग में सुधार का समर्थन करेंगे, खासकर जब वित्तपोषण अधिक सुलभ हो जाएगा और ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा।’
कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में उसने कुल 7,62,052 वाहन बेचे। इस दौरान घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 5,98,666 इकाई रही और निर्यात 1,63,386 इकाई रहा।
भाषा योगेश अजय
अजय
अजय

Facebook



