दिसंबर में भारत का इंजीनियरिंग सामान का निर्यात 10.20 प्रतिशत बढ़ा

दिसंबर में भारत का इंजीनियरिंग सामान का निर्यात 10.20 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - January 16, 2024 / 05:12 PM IST,
    Updated On - January 16, 2024 / 05:12 PM IST

कोलकाता, 16 जनवरी (भाषा) प्रमुख विकसित अर्थव्यवस्थाओं में भू-राजनीतिक तनाव और सख्त वित्तीय स्थितियों से उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भारत का इंजीनियरिंग सामान का निर्यात दिसंबर, 2023 में 10.20 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 10.04 अरब डॉलर रहा।

भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईईपीसी) के चेयरमैन अरुण कुमार गरोडिया ने कहा, “हालांकि, यह एक मजबूत पुनरुद्धार दिखाता है लेकिन मौजूदा वैश्विक आर्थिक स्थितियों के कारण क्षेत्र को अब भी अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ रहा है।”

उन्होंने कहा, “इंजीनियरिंग निर्यातकों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण समय रहा है। यूरोप और अब पश्चिम एशिया में तनाव ने महत्वपूर्ण नकारात्मक जोखिम पैदा कर दिया है।”

उन्होंने कहा कि जहां समग्र मांग मजबूत बनी हुई है वहीं लाल सागर संकट एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिससे पारगमन समय में वृद्धि के कारण देरी और माल ढुलाई लागत बढ़ रही है।

भाषा अनुराग अजय

अजय