भारत का निर्यात 1-14 जून के दौरान 46 प्रतिशत बढ़कर 14 अरब डॉलर हुआ

भारत का निर्यात 1-14 जून के दौरान 46 प्रतिशत बढ़कर 14 अरब डॉलर हुआ

भारत का निर्यात 1-14 जून के दौरान 46 प्रतिशत बढ़कर 14 अरब डॉलर हुआ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: June 16, 2021 11:51 am IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार इंजीनियरिंग, रत्न एवं आभूषण और पेट्रोलियम उत्पाद जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन के चलते 1-14 जून के दौरान भारत का निर्यात 46.43 प्रतिशत बढ़कर 14.06 अरब डॉलर हो गया।

आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान आयात भी 98.33 प्रतिशत बढ़कर 19.59 अरब डॉलर रहा।

समीक्षाधीन अवधि में इंजीनियरिंग, रत्न तथा आभूषण और पेट्रोलियम उत्पादों जैसे क्षेत्रों के निर्यात में अच्छी वृद्धि दर्ज हुई।

 ⁠

आंकड़ों के मुताबिक इस महीने के पहले सप्ताह में निर्यात 52.39 फीसदी बढ़कर 7.71 अरब डॉलर और इस महीने के दूसरे सप्ताह में करीब 40 फीसदी बढ़कर 6.35 अरब डॉलर रहा।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में