भारत से ऑस्ट्रेलिया को निर्यात में अच्छी वृद्धि, व्यापार समझौता के तीन साल पूरे
भारत से ऑस्ट्रेलिया को निर्यात में अच्छी वृद्धि, व्यापार समझौता के तीन साल पूरे
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि अगले साल एक जनवरी से, भारतीय निर्यात के लिए 100 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई उत्पाद श्रेणियों पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया को भारत का निर्यात आठ प्रतिशत बढ़ा है। इसमें रसायन, कपड़ा, प्लास्टिक, फार्मा, पेट्रोलियम उत्पाद और रत्न और आभूषण क्षेत्रों में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है।
गोयल ने कहा, ‘‘एक जनवरी, 2026 से, 100 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई टैरिफ लाइनें, भारतीय निर्यात के लिए शून्य-शुल्क वाली होंगी। इससे श्रम-प्रधान क्षेत्रों के लिए नए अवसर खुलेंगे।’’
निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी हो रही है क्योंकि भारत के श्रम-प्रधान क्षेत्रों को दोनों देशों के बीच एक अंतरिम व्यापार समझौते के तहत शुल्क रियायतें मिल रही हैं। समझौते को 29 दिसंबर, 2022 को लागू किया गया था।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘पिछले तीन वर्षों में, इस समझौते ने लगातार निर्यात वृद्धि, बेहतर बाजार पहुंच और आपूर्ति-श्रृंखला में मजबूती प्रदान की है, जिससे भारतीय निर्यातकों, एमएसएमई, किसानों और श्रमिकों सभी को फायदा हुआ है।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



