भारत की अधिकतम बिजली मांग 2031-32 तक 400 गीगावाट के आंकड़े को पार कर सकती है: बिजली सचिव

भारत की अधिकतम बिजली मांग 2031-32 तक 400 गीगावाट के आंकड़े को पार कर सकती है: बिजली सचिव

भारत की अधिकतम बिजली मांग 2031-32 तक 400 गीगावाट के आंकड़े को पार कर सकती है: बिजली सचिव
Modified Date: July 2, 2024 / 12:58 pm IST
Published Date: July 2, 2024 12:58 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) बिजली सचिव पंकज अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि भारत की सर्वाधिक बिजली मांग 2031-32 तक अनुमानित 384 गीगावाट के आंकड़े और 400 गीगावाट (जीडब्ल्यू) के नए स्तर को भी आसानी से पार कर सकती है।

‘सीआईआई-स्मार्ट मीटरिंग कॉन्फ्रेंस’ में उन्होंने कहा कि बिजली की अधिकतम मांग पहले ही मई में 250 गीगावाट के स्तर पर पहुंच चुकी है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘ पिछले दो वर्षों में कुछ राज्यों में बिजली की मांग जिस तरह से बढ़ी है…उससे यह मांग 2031-32 तक 384 गीगावाट तक पहुंच जाएगी और आसानी से 400 गीगावाट को पार कर सकती है। इसके लिए हमारे पास 900 गीगावाट की स्थापित (बिजली उत्पादन) क्षमता होनी चाहिए।’’

 ⁠

सरकार ने इस वर्ष अधिकतम बिजली मांग के 260 गीगावाट रहने का अनुमान लगाया है।

सचिव ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मांग सितंबर तक ही अनुमानित 260 गीगावाट के स्तर पर पहुंच सकती है।

हालांकि, मानसून की शुरुआत में पिछले कुछ दिनों से बिजली की अधिकतम मांग में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को बिजली की अधिकतम मांग 209 गीगावाट थी।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में