जून तिमाही में देश का इस्पात उत्पादन 8.37 प्रतिशत बढ़कर 3.36 करोड़ टन पर

जून तिमाही में देश का इस्पात उत्पादन 8.37 प्रतिशत बढ़कर 3.36 करोड़ टन पर

जून तिमाही में देश का इस्पात उत्पादन 8.37 प्रतिशत बढ़कर 3.36 करोड़ टन पर
Modified Date: July 11, 2023 / 02:13 pm IST
Published Date: July 11, 2023 2:13 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की तिमाही में सालाना आधार पर 8.37 प्रतिशत बढ़कर 3.36 करोड़ टन पर पहुंच गया। स्टीलमिंट ने मंगलवार को जारी एक नोट में कहा कि इस्पात उत्पादन में वृद्धि की यह रफ्तार चालू तिमाही में भी जारी रहने की उम्मीद है।

अनुसंधान कंपनी ने कहा कि इस्पात मिलों के ऊंचे उत्पादन और क्षमता विस्तार गतिविधियों से बढ़ी मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।

इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में भारत का इस्पात उत्पादन 3.10 करोड़ टन से कुछ अधिक रहा था।

 ⁠

तिमाही के दौरान तैयार इस्पात का उत्पादन 11.66 प्रतिशत बढ़कर 3.24 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2.90 करोड़ टन से कुछ अधिक रहा था।

समीक्षाधीन अवधि में घरेलू इस्पात की खपत 10.16 प्रतिशत बढ़कर 2.75 करोड़ टन से 3.02 करोड़ टन पर पहुंच गई। अप्रैल-जून, 2023 में इस्पात का आयात 19.54 प्रतिशत बढ़कर 14 लाख टन रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 11.7 लाख टन था।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में