भारत का पर्यटन क्षेत्र आने वाले वर्षों में रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान देगा: पुनीत चटवाल

भारत का पर्यटन क्षेत्र आने वाले वर्षों में रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान देगा: पुनीत चटवाल

भारत का पर्यटन क्षेत्र आने वाले वर्षों में रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान देगा: पुनीत चटवाल
Modified Date: August 12, 2025 / 09:34 pm IST
Published Date: August 12, 2025 9:34 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र महासंघ (फैथ) के चेयरमैन पुनीत चटवाल ने मंगलवार को कहा कि भारत का पर्यटन एवं होटल क्षेत्र आने वाले वर्ष में देश में समग्र रोजगार में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

फैथ द्वारा 12-13 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन में एक संवाददाता सम्मेलन में चटवाल ने कहा कि देश के पर्यटन क्षेत्र को सुधारों से उस तरह से लाभ नहीं मिला है, जैसा उसे मिलना चाहिए था ताकि वह सकल घरेलू उत्पाद और नौकरियों में अधिक योगदान दे सके।

चटवाल इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ यह क्षेत्र दुनिया में रोजगार का सबसे बड़ा स्रोत था, है और बना रहेगा। इसलिए दुनिया में हर चार में से एक नई नौकरी पर्यटन, विमानन और आतिथ्य क्षेत्र से आती है। चूंकि हमारे पास जनसांख्यिकीय लाभ है इसलिए रोजगार सृजन का यह एक बेहतरीन समय है।’’

पर्यटन में असंगठित क्षेत्र के महत्व का उल्लेख करते हुए चटवाल ने कहा कि दुर्भाग्य से इसकी गणना नहीं की जाती।

उन्होंने कहा, ‘‘ यदि हम अनुमान लगाएं, तो आज भी मुझे लगता है कि कुल रोजगार का सात से नौ प्रतिशत इसी क्षेत्र से आता है और अगले कुछ वर्षों में यह निश्चित रूप से दहाई अंक में पहुंच जाएगा।’’

सम्मेलन को संबोधित करते हुए फैथ के सदस्यों ने अतुल्य भारत 2.0 की आवश्यकता पर जोर दिया और इसे ‘‘समय की मांग’’ बताया। इसकी पर्यटन क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाकर करीब 20 करोड़ (प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों) करने की योजना है।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में