इंडियास्किल्स 2025-26: पूर्वोत्तर राज्यों के युवा राष्ट्रीय मंच पर दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
इंडियास्किल्स 2025-26: पूर्वोत्तर राज्यों के युवा राष्ट्रीय मंच पर दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सोमवार को गुवाहाटी विश्वविद्यालय में पूर्वोत्तर के लिए ‘इंडियास्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता 2025-26’ का उद्घाटन किया। यह आयोजन सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों के कुशल युवाओं को एक साथ लाएगा, जो एक राष्ट्रीय मंच पर 26 कौशल श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री और शिक्षा राज्य मंत्री चौधरी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप औपचारिक शिक्षा के साथ कौशल को जोड़ने के बढ़ते महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा और कौशल विकास के बीच बेहतर तालमेल से रोजगार, उद्यमिता और सीखने के अवसर बढ़ते हैं। साथ ही यह युवाओं को तेजी से बदलती अर्थव्यवस्था के लिए तैयार करता है।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ मिलकर पहली बार पूर्वोत्तर क्षेत्र में ‘इंडियास्किल्स प्रतियोगिता’ आयोजित कर रहा है। इससे क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को अपने घर के करीब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस मौके पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के पूर्वोत्तर पर लगातार ध्यान ने क्षेत्र के युवाओं में नया आत्मविश्वास और अवसर पैदा किए हैं। उन्होंने कहा कि इंडियास्किल्स जैसी पहल राष्ट्रीय मंचों को सीधे क्षेत्र के युवाओं तक ले जाकर इस लक्ष्य को पूरा करती है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण


Facebook


