MLA Ajay Chandrakar News: ‘मोहब्बत व भ्रष्टाचार कभी खत्म नहीं होता’.. अजय चंद्राकर ने इस सवाल पर सुनाई शायरी तो महंत ने साधा निशाना, बोले- वो अपनी पार्टी से हैं दुखी
अजय चंद्राकर ने इस सवाल पर सुनाई शायरी तो महंत ने साधा निशाना.. Charandas Mahant on MLA Ajay Chandrakar News
- अजय चंद्राकर ने कहा: "मोहब्बत और भ्रष्टाचार कभी खत्म नहीं होता, बस बाबू बदल जाते हैं"
- कांग्रेस ने चंद्राकर पर भ्रष्टाचार का समर्थन करने का आरोप लगाया, नेता प्रतिपक्ष ने पलटवार किया
- चंद्राकर ने जी-राम-जी योजना, बजट और भाजपा अध्यक्ष पद पर भी अपने बयान दिए
रायपुरः MLA Ajay Chandrakar News छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कांग्रेस अब अलग-अलग तरीकों से राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। राजधानी रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आग को लेकर कांग्रेस ने कहा कि घोटाला छिपाने के लिए जानबूझकर लगाई गई थी। इस पर भाजपा के दिग्गज नेता और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है। विधायक चंद्राकर ने शायराना अंदाज में कहा कि मोहब्बत और भ्रष्टाचार कभी खत्म नहीं होता है। बस बाबू बदल जाते हैं।
बैज और महंत ने साधा निशाना (Charandas Mahant News)
MLA Ajay Chandrakar News इस पर पलटवार करते हुए PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि अजय चंद्राकर ये बयान देकर भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहे हैं। ऐसा कह कर वे अपनी सरकार में हुई जग खरीदी से लेकर जंबूरी के आयोजन में हुए भ्रष्टाचार में अपनी मुहर लगा दी है। वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने चंद्राकर के बयान को लेकर कहा कि ये लोग बचकाने बयान देते रहते हैं। ये लोग अपने आप और अपनी पार्टी से दुखी हैं। भ्रष्टाचार में वो लोग ज्यादा डूबे हुए हैं और कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं। ये लोग बड़े बड़े उद्योगपतियों को छूट दिलाते है और पिछले दरवाजे से उनसे पैसे वसूलते हैं। ये रिकार्ड में है।
जी-राम जी योजना को लेकर चंद्राकर ने कही ये बात (Kurud MLA)
वीबी जी-राम जी योजना को लेकर कांग्रेस की आपत्ति पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस को आखिर क्यों आपत्ति है, उस पर बिंदुवार बहस कर लें। सरकार से नहीं कर सकते तो मेरे से बहस कर लें। कांग्रेस के फिजूल के आरोपों का हम जवाब देने के लिए बाध्य नहीं हैं। कांग्रेस की ओर से कोई कानून लाया गया था, तो क्या उसे हमेशा यूं ही लागू रखा जाए, कोई बदलाव या सुधार नहीं करें। मनरेगा के विधेयक में लिखा था कि राज्य अपना नाम जोड़ सकते है, तब मैं छत्तीसगढ़ रोजगार गारंटी योजना लिखा था। कांग्रेस ने इस पर आप्ति दर्ज की और फिर इसमें महात्मा गांधी जोड़ा गया। कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से नफरत है। छत्तीसगढ़ के नाम से जो घृणा करते है उनकी क्या बात की जाए।
कैसा होगा इस बार का बजट? जानिए चंद्राकर ने क्या कहा? CG Budget 2026
छत्तीसगढ़ के आगामी आम बजट को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि बजट की साइज बढ़ रही है। हम 2 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच रहा है। छत्तीसगढ़ बदल रहा है। छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है। पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते इतना कह सकता हू कि इस बार का बजट जन भावना के अनुरूप होगा। वहीं उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन पर कहा कि नितिन नबीन भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे।नितिन नबीन की टीम में छत्तीसगढ़ के नेताओं को फायदा मिलेगा। नितिन नबीन छत्तीसगढ़ के नेताओं की क्षमता को जानते हैं।
गुंजन सिंह पर भी किया पलटवार (CG Politics)
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव गुंजन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं। इस अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में खुद को जिंदा रखना चाहती है, इसलिए इस तरह के बयान आते हैं। गुंजन सिंह जी बेमौसम बरसात की तरह आई और कुछ भी बोलकर चली गई। गुंजन सिंह को चाहिए कि वो छत्तीसगढ़ की जनता के सामने ये भी बताए कि निर्भय कांड में कितना फंड आया और क्या उपयोग हुआ?
यह भी पढ़ें
- Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों पर सबसे बड़ा वार! 36 घंटे के एनकाउंटर में 6 माओवादी ढेर, टॉप लीडर दिलीप बेंडजा मारा गया
- HDFC Bank Share Price: अब निवेशकों पर होगी पैसों की बारिश! Q3 नतीजों ने पलटा पूरा खेल, 48 में से 46 ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर किया ये बड़ा दावा
- Indore Crorepati Beggar: इंदौर का करोड़पति भिखारी! कार में जाता है फिल्ड पर, फिर घसीट-घसीटकर लोगों से मांगता है पैसे, कर्जदारों से हर महीने 50000 रुपए वसूलता है ब्याज
- Orsa Ghat bus accident: ओरसा घाट बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 10, देर रात हुआ था भीषण सड़क हादसा
- IND vs NZ ODI Series: पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर जीती ODI सीरीज.. इन खिलाड़ियों का रहा पूरे श्रंखला में दबदबा
- Kerala Suicide Case: भीड़भाड़ वाली बस में युवती ने युवक के साथ बनाया वो वाला वीडियो, वायरल होते ही युवक ने कर ली खुदकुशी, ज्यादा व्यू पाने को किया सब

Facebook


