इंडिगो को इनपुट टैक्स क्रेडिट मामले में कर मांग को लेकर नोटिस |

इंडिगो को इनपुट टैक्स क्रेडिट मामले में कर मांग को लेकर नोटिस

इंडिगो को इनपुट टैक्स क्रेडिट मामले में कर मांग को लेकर नोटिस

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 09:58 PM IST, Published Date : May 1, 2024/9:58 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) विमानन सेवा देने वाली इंडिगो को कर मांग को लेकर नोटिस मिला है। कंपनी ने 2018-19 में इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठाया था जिसे खारिज कर दिया गया है। इसके आधार पर इंडिगो से कर मांग को लेकर नोटिस दिया गया है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे 2018-19 के लिए 31,240 रुपये की मांग को लेकर नोटिस मिला है। इसमें 21,240 कर मांग और 10,000 रुपये जुर्माना है।

यह मांग नोटिस हैदराबाद में कर विभाग के उपायुक्त ने दिया है।

सूचना में कहा गया है, ‘‘कंपनी ने 21,240 रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया था जिसे कर अधिकारी ने खारिज कर दिया है। इसको लेकर कर मांग नोटिस दिया गया है।’’

कंपनी ने कहा कि मांग के कारण वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)