इंडिगो पर जीएसटी से जुड़ा 13 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना

इंडिगो पर जीएसटी से जुड़ा 13 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना

इंडिगो पर जीएसटी से जुड़ा 13 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना
Modified Date: December 26, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: December 26, 2025 5:32 pm IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के संबंध में 13 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

पंजाब के राज्य कर, उत्पाद शुल्क और कराधान विभाग सहायक आयुक्त के कार्यालय ने वित्त वर्ष 2021-22 से संबंधित 13,28,255 रुपये का जुर्माना लगाया है।

विभाग ने जुर्माने के साथ-साथ जीएसटी की मांग भी उठाई है।

 ⁠

इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘विभाग ने जीसीएटी मांग के साथ जुर्माना भी लगाया है। कंपनी मानती है कि प्राधिकरण द्वारा पारित आदेश त्रुटिपूर्ण है। इसके अलावा कंपनी का मानना है कि उसके पास पर्याप्त सबूत और बाहरी कर सलाहकारों की सलाह के आधार पर मजबूत पक्ष है। इसलिए, कंपनी इस निर्णय को उचित प्राधिकरण के समक्ष चुनौती देगी।’’

कंपनी ने यह भी कहा कि इस फैसले का उसके वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ा है।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में