इंडिगो को सितंबर तिमाही में 1,194 करोड़ रुपये का घाटा
इंडिगो को सितंबर तिमाही में 1,194 करोड़ रुपये का घाटा
नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) सस्ती दर पर विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली इंडिगो को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
विमानन कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 1,062 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस साल अप्रैल-जून तिमाही में एयरलाइन को 2,884 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
एयरलाइन की कुल आय 2020-21 की दूसरी तिमाही में 64.5 प्रतिशत घटकर 3,029 करोड़ रुपये रही।
कंपनी का कुल व्यय सितंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में 4,224 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही के मुकाबले 55.9 प्रतिशत कम है।
भाषा
रमण मनोहर
मनोहर

Facebook



