इंडिगो का मुनाफा मार्च तिमाही में 62 प्रतिशत बढ़कर 3,068 करोड़ रुपये पर

इंडिगो का मुनाफा मार्च तिमाही में 62 प्रतिशत बढ़कर 3,068 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 05:50 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 5:50 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 62 प्रतिशत उछलकर 3,068 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,894.8 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि यह उसका चौथी तिमाही का अब तक का सर्वाधिक मुनाफा है। इसके निदेशक मंडल ने प्रति इक्विटी शेयर 10 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

एक बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में इंडिगो के यात्रियों की संख्या 19.6 प्रतिशत बढ़कर 3.19 करोड़ हो गई।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 23,097.5 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 18,505.1 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बयान में कहा, “हवाई यात्रा की मजबूत मांग और रणनीति पर अमल से पिछले वित्त वर्ष के लिए इंडिगो का शुद्ध लाभ 7,258.4 करोड़ रुपये रहा। विदेशी मुद्रा विनिमय के प्रभाव को छोड़कर इंडिगो ने 8,867.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।”

कंपनी ने कहा, “मार्च तिमाही के लिए इंडिगो का शुद्ध लाभ 3,067.5 करोड़ रुपये रहा, जो अब तक कंपनी की किसी भी चौथी तिमाही में सर्वाधिक है।”

मार्च तिमाही में इंडिगो की यात्री टिकट आय 25.4 प्रतिशत बढ़कर 19,567.3 करोड़ रुपये हो गई जबकि अन्य आय 25.2 प्रतिशत बढ़कर 2,152.5 करोड़ रुपये हो गई।

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में एयरलाइन ने कुल 11.8 करोड़ लोगों को यात्रा कराई।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)