इंडिगो 30 चौड़े आकार वाले ए350 विमान खरीदेगी

इंडिगो 30 चौड़े आकार वाले ए350 विमान खरीदेगी

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 09:41 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) इंडिगो ने शुक्रवार को एयरबस के साथ 30 अतिरिक्त ए350-900 विमान खरीदने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इससे साथ ही चौड़े आकार वाले विमानों के लिए उसके कुल ऑर्डर 60 हो गए।

गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का विस्तार कर रही है। उसके पास अब 40 और ए350 श्रेणी के विमानों के खरीद अधिकार हैं।

एयरलाइन ने कहा कि उसने एयरबस के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे एयरबस ए350-900 विमानों के उसके 70 खरीद अधिकारों में 30 को निश्चित ऑर्डर में बदलने की पुष्टि हुई है।

एक बयान के मुताबिक, ”इंडिगो ने अपने चौड़े आकार के विमानों के ऑर्डर को 30 से बढ़ाकर 60 एयरबस ए350-900 विमान कर दिया है।”

दोनों पक्षों ने जून में इन अतिरिक्त 30 विमानों के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे। इस समय इंडिगो के पास 400 से अधिक विमानों का बेड़ा है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण