नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) इंडिगो एयरलाइन का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में सोमवार को लगभग नौ प्रतिशत की भारी गिरावट आई, जिससे इसका बाजार मूल्यांकन 17,884.76 करोड़ रुपये कम हो गया।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के परिचालन में पिछले एक हफ्ते से बड़े पैमाने पर व्यवधान देखा जा रहा है। इस दौरान सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं।
इस घटनाक्रम के असर से कंपनी का शेयर एनएसई पर 8.62 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 4,907.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं बीएसई पर यह शेयर 8.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,926.55 रुपये पर बंद हुआ।
कारोबारी सत्र के दौरान इंडिगो के शेयर की कीमत एक समय बीएसई पर 4,842.20 रुपये और एनएसई पर 4,842.50 रुपये तक आ गई थी। इस तरह इसमें करीब 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। हालांकि बाद में यह थोड़े सुधार के साथ बंद हुआ।
तेज बिकवाली के कारण इस घरेलू एयरलाइन का बाजार पूंजीकरण गिरकर दो लाख करोड़ रुपये के नीचे आ गया। एनएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 17,884.76 करोड़ रुपये घटकर 1,89,719.34 करोड़ रुपये रह गया, जबकि बीएसई पर इंटरग्लोब एविएशन का बाजार मूल्य 17,179.24 करोड़ रुपये घटकर 1,90,455.79 करोड़ रुपये रह गया।
इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 28 नवंबर से ही गिरावट का सिलसिला जारी है। उस समय शेयर लगभग 5,901 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे।
पिछले सात कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयर में करीब 17 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम