इंडस टावर्स के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 1,364 करोड़ रुपये

इंडस टावर्स के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 1,364 करोड़ रुपये

इंडस टावर्स के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 1,364 करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: April 22, 2021 4:48 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) इंडस टावर्स ने बृहस्पतिवार को बताया कि वित्तवर्ष 2021 की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,364 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि इस क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन, अगले विकास चरण में साझा बुनियादी ढांचा प्रदाताओं के लिए नए अवसरों को पैदा कर रहा है। ।

दूरसंचार बुनियादी ढांचा कंपनी ने एक बयान में कहा कि मार्च 2021 की तिमाही में उसकी एकीकृत आय 6,492 करोड़ रुपये रही, जो कि सालाना आधार पर तीन प्रतिशत की तेजी को दर्शाता है।

31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष के लिए, कंपनी का कर बाद एकीकृत मुनाफा 4,975 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल एक प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है, जबकि कंपनी की आय 0.4 प्रतिशत बढ़कर 25,673 करोड़ रुपये हो गई।

 ⁠

कंपनी ने कहा, ”समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा वर्ष दर वर्ष 38 प्रतिशत बढ़कर 1,364 करोड़ रुपये रहा।”

चौथी तिमाही के स्कोरकार्ड पर टिप्पणी करते हुए, सिंधु टावर्स (पूर्व में भारती इंफ्राटेल) के प्रबंध निदेशक और सीईओ बिमल दयाल ने वित्तवर्ष 2021 को कंपनी के लिए उल्लेखनीय बताया।

दयाल ने कहा, ‘‘वर्ष के दौरान, हमने भारती इंफ्राटेल और तत्कालीन इंडस टावर्स के बीच विलय को पूरा कर लिया।’’

उन्होंने कहा कि महामारी की पृष्ठभूमि में, कंपनी देश भर में निर्बाध दूरसंचार संपर्क सुनिश्चित करने के लिए ग्राहकों के साथ निकट सहयोग जारी रखे है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में